वाराणसी। कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने तकनीक को चालान प्रक्रिया से जोड़ा है। इस क्रम में यातायात पुलिस बाडी वार्न कैमरा, थर्मल प्रिंटर, मोबाइल, ब्रीथ एनलाइजर का उपयोग करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पांच टीम बनाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करने का खाका तैयार कर रही है। यातायात पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके पर ही वाहन चालकों का चालान व शमन शुल्क वसूल कर सकेगी। शमन शल्क की रसीद जरिए थर्मल प्रिंटर तत्काल उल्लंघन कर्ता को प्राप्त कराया जाएगा।पूर्व में हुए ई चालानों को https://echallan.parivahan.gov.in पर चेक कर निस्तारण कराया जा सकता है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व यातायात पुलिस टीम की गतिविधि को बाडी वार्न कैमरा के जरिए रिकार्ड किया जाएगा। ई चालान प्रक्रिया से उल्लंघनकर्ता द्वारा की गई नियमों की अनदेखी का फोटो चालान में सुस्पष्ट रहेगा जिसे कभी भी एनआइसी की वेबसाइट पर आनलाइन देखा जा सकेगा। प्रक्रिया लागू होने से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा सकेगी। मौके पर ही वाहन चालक शमन शुल्क जमा कर सकेगा। कमिश्नरेट के अंदर उडऩ दस्ता द्वारा चालान की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी, जिससे यातायात नियमों का क्रियान्वयन व यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाया जा सकेगा। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने पुलिस टीम को निर्देश दिया है कि शमन शुल्क की रसीद तत्काल वाहन चालक को प्राप्त कराएंगे। कार्रवाई करते समय जनता से मधुर व्यवहार करेंगे।