वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सोमवार को अधिकारियों व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। कुलपति ने विकास योजनाओं, परीक्षा तथा छात्रों की ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक के दौरान कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संस्था की पूरी सूचनाएं अपलोड करें। सोशल मीडिया पर छात्र हित की सूचनाओं का प्रसार किया जाए। इस दौरान उन्होंने विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्षों की बैठक में ऑनलाइन शिक्षा की स्थिति व नई शिक्षा नीति पर भी बातचीत की। कुलपति ने कहा कि शिक्षण संस्था के मूल में विद्यार्थी हैं। सदैव उनके कल्याण और लाभ को ध्यान में रख कार्य करने हैं। समय पर पठन-पाठन हो तथा परीक्षाएं समय से कराई जाएं। समय पर सारे कार्यालय खुलें तथा सभी कार्य नियमानुसार समय से हों। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक विशेश्वर प्रसाद कुलसचिव केश लाल, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. जितेंद्र कुमार, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. महेंद्र पांडेय, प्रो. शैलेश कुमार, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, प्रो. ब्रजभूषण ओझा उपस्थित थे।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share