वाराणसी। कोरोना संक्रमण की वजह से शासन के आदेश पर प्रशासन ने शहर में आंशिक कर्फ्यू लगाया है। विदेश यात्रा पर भी रोक लगाई गई है। यात्रियों की कमी और संक्रमण की वजह से कई विमान कंपनियों ने अपनी फ्लाइटें भी रद्द कर दी हैं। इसे देख जिला पासपोर्ट कार्यालय भी दो मई से बंद कर दिया गया हैै। वहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम काम न करने से ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पा रहा। इस वजह से पासपोर्ट आवेदकों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। महामारी की वजह से ज्यादातर सरकारी सहित निजी कार्यालयों में कामकाज ठप पड़ा हुआ है। जो महत्वपूर्ण विभाग खुले हैं उनमें भी कर्मचारियों की उपस्थिति आधी है। एपीओ पासपोर्ट कार्यालय, शैलेंद्र सिन्हा ने बताया कि संक्रमण को देख दो मई से पासपोर्ट कार्यालय बंद है। इस वजह से ऑनलाइन आवेदन भी नहीं हो पा रहे हैं। प्रदेश के सभी शाखाओं को लखनऊ मुख्य कार्यालय से जोड़ दिया गया है।