आगरा। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) द्वारा दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत एथलेटिक्स सेंटर खोला जाएगा। सेंटर में बालक, बालिका खिलाड़ी बराबर संख्या में रखे जाएंगे। शासन से एथलेक्टिस सेंटर खोलने की स्वीक़ृति प्रदान हो गई है। सेंटर में प्रशिक्षण पाने वाले खिलाड़ियों से एक फार्म भरवाया जाएगा। इसमें उनके अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। उस फार्म में प्रशिक्षुओं से संबंधित जानकारी होगी। खिलाड़ियों का प्रतिमाह शारीरिक और स्किल टेस्ट लिया जाएगा। इसका विवरण संबंधित प्रशिक्षण को प्रशिक्षण पंजिका में रखना होगा। खेल निदेशालय से नामित मंडलों के नोड़ल अधिकारी प्रतिमाह प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करने के लिए आएंगे। साईं द्वारा एलथेक्टिस सेंटर को खोलने के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। जो प्रशिक्षक के मानदेय और खिलाड़ियों की किट, उपकरणों पर खर्च किए जाएंगे। साथ ही दो लाख रूपये खेल मैदान के रख रखाव और प्रशिक्षण में इस्तेमाल होने वाले खेल उपकरणों पर खर्च होंगे। प्रशिक्षकों को मानदेय का भुगतान खेल विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार होगा। साईं की ओर से दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला इंडिया के तहत एथलेटिक्स सेंटर खोलने के आदेश दिए हैं। इससे खिलाड़ियों को फायदा होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ही उपकरण और अन्य संसाधनों के लिए बजट देगी।