मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियां कर रहा है। इसी के तहत जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए सीएमओ ने डीआरडीओ (रक्षा अन्वेषण एवं विकास संगठन) को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि चार-पांच दिन में प्लांट आने की उम्मीद है। दूसरी लहर में अस्पतालों में मरीजों को सबसे अधिक परेशानी बेड मिलने और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में हुई थी। ऑक्सीजन प्लांटों पर तीमारदार सिलिंडर लेकर खड़े रहते थे, फिर भी ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पाती थी। इन परेशानियों से बचाने के लिए मुरादाबाद जनपद में चार सीएचसी और जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जा रहा है। डिलारी और ठाकुरद्वारा में प्लांट आ चुका है, जबकि जिला अस्पताल में फाउंडेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमसी गर्ग का कहना है कि एनएचआई ने बेस तैयार कर दिया है। दो-तीन दिन में वह प्लांट लगाने लायक स्थिति में आ जाएगा। जिला अस्पताल में एक हजार एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जा रहा है। प्लांट भेजने की जिम्मेदारी डीआरडीओ की है। उन्होंने बताया कि पीएम केयर फंड से लगाए जा रहे इस प्लांट का कार्य तीन चरणों में पूरा होना है। पहला चरण एनएचआई ने पूरा किया है, जबकि दूसरा चरण डीआरडीओ की जिम्मेदारी है। तीसरे चरण में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है। इस कार्य को पूर्ण करने की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद की है। आवास विकास परिषद इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। एमसीएच विंग में पाइप लाइन पहले से है। अब महिला जिला अस्पताल की पाइप लाइन को जोड़ने का कार्य और जिला अस्पताल में पाइप लाइन बिछाने का कार्य होना है।