टीजीटी परीक्षा के लिए तैनात होंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) जनपद में सात और आठ अगस्त को आयोजित की जाएगी। जिले के पांच केंद्रों पर चार पालियों में 6983 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सख्ती से कराने के लिए डीएम ने बुधवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट और सचल दल की तैनाती की। नोडल अधिकारी डीआईओएस को बनाया गया है। परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। जनपद में गोपीनाथ इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, पीडी जैन इंटर कॉलेज, एमजी गर्ल्स इंटर कॉलेज, और शिकोहाबाद के एके इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया है। सात अगस्त को पहली पाली में 1696 और दूसरी पाली में 2214 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आठ अगस्त सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित तीसरी पाली में 2105 परीक्षार्थी और चौथी पाली में दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक में 968 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली बार यह परीक्षा जनपद में कराई जा रही है। परीक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी केंद्रों के साथ ही पेपर लाने और उत्तर पुस्तिकाओं को जमा कराने के लिए लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि सचल दल और अन्य मजिस्ट्रेट की तैनाती हो चुकी है। परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से सख्ती के साथ कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *