सीडब्ल्यूसी के नए चेयरमैन होंगे डॉ. अखिलेश मिश्र

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र को किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनके अलावा चार सदस्यों का भी मनोनयन हुआ है। इस तरह से पूरी समिति ही नई हो जाएगी। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष कमलेश सिंह, सदस्य हसन जैदी, शीला यादव, श्रद्धा तिवारी का कार्यकाल जनवरी में ही समाप्त हो गया था। नए अध्यक्ष और चार सदस्यों के चयन की घोषणा भी फरवरी में हो गई थी, लेकिन राज्यपाल के आदेश का इंतजार था। अब राज्यपाल के आदेश के बाद नए अध्यक्ष तथा सदस्यों को नियुक्ति पत्र भेज दिया गया है। अध्यक्ष पद पर नियुक्त मेजा के अमिलिया कलां गांव के डॉ. अखिलेश मिश्र ने स्कूली शिक्षा गांव के ही बद्रीनाथ तिवारी श्रीराम प्रताप इंटर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। स्व. शिवराम मिश्र के पुत्र डॉ. अखिलेश ने मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के साथ समाज विज्ञान विद्या शाखा से मानवाधिकार में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। डॉ. अखिलेश बीते 15 वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। जिला प्रोबेधन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि निदेशक महिला कल्याण की ओर से अरविंद कुमार, सुमन पांडेय, सुषमा शुक्ला एवं आकांक्षा सोनकर को सदस्य नामित किया गया है। अध्यक्ष और सदस्यों के बृहस्पतिवार या शुक्रवार को कार्यभार करने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *