लखनऊ। यूपी सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में सभी पदक विजेताओं का सम्मान करने का फैसला किया है। इस कड़ी में देश की पुरुष एवं महिला हॉकी टीम को विशेष आमंत्रण भेजा जाएगा। मौके पर टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा बनने वाले यूपी के दस खिलाड़ियों का भी राज्य सरकार की ओर से अभिनंदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा और कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया को बधाई देते हुए बताया कि ओलंपिक इतिहास में एथलेटिक्स में देश को पहला पदक दिलाने वाले नीरज की जितनी भी तारीफ की जाए, कम है। साथ ही बजरंग पूनिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए देश को पदक दिलाया। ओलंपिक में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक हासिल करने वाले भारतीय दल का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए खेलो इंडिया अभियान के कारण संभव हो सका है। भारतीय पुरूष एवं महिला हॉकी के प्रदर्शन को शानदार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 41 सालों बाद भारतीय पुरुष टीम का ओलंपिक पदक जीतना बड़ी उपलब्धि है, जबकि महिला टीम ने भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। राज्य सरकार ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करेगी, जिसमें पुरुष एवं महिला हॉकी टीम को भी आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही ओलंपिक में यूपी के लिए खेलने वाले दस खिलाड़ियों को भी सम्मानित करने की योजना है।