वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट में दो अपर पुलिस उपायुक्त और तीन सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। शनिवार की रात पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए यह बदलाव किया। अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल प्रबल प्रताप सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन और अब तक अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन देख रहे विनय कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल बनाया गया। वहीं एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह को भेलूपुर, भेलूपुर एसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी को सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा और एसीपी ट्रैफिक त्रिलोचन त्रिपाठी को एसीपी कोतवाली को बनाया गया।