डाकघरों में बनेगा जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र

आजमगढ़। डाकघर में भी अब आसानी से जाति, आय व निवास प्रमाणपत्र बनवाया जा सकेगा। अभी तहसील मुख्यालयों और जनसेवा केंद्रों में ही प्रमाणपत्र बनवाने की सुविधा है। अब डाकघर में भी यह सुविधा शुरू होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी। डाक विभाग की ओर से डाकघरों में शुरू किये गए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में एक ही छत के नीचे 73 सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। प्रवर डाक अधीक्षक योगेंद्र मौर्य ने बताया कि अब तक डाकघर में सिर्फ डाक विभाग से संबंधित और आधार कार्ड से जुड़े कार्य ही होते थे। डाक विभाग समय के साथ खुद को तेजी से बदल रहा है। इसी के तहत इन सेवाओं की शुरुआत की गई है। डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) सेवा शुरू हो गई है। अब कोई भी पैनकार्ड, पासपोर्ट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, जीएसटी व टीडीएस रिटर्न आदि सेवा के लिए भी लोग चिह्नित डाकघर में आकर आवेदन कर सकते हैं। डाकघर में ग्राहक उचित दर पर सेवा का लाभ ले सकता है। कॉमन सर्विस सेंटर से अब मोबाइल व डीटीएच व फास्ट टैग रिचार्ज के साथ बिजली, पानी और गृहकर भी जमा किया जा सकता है। साथ ही फ्लाइट व बस का टिकट भी डाकघर से बुक करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *