चित्रकूट। प्रभास महासभा ने गुरुवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पूजा यादव को सौंपा। ज्ञापन में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को सरकारी अनुदान दिलाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अनुदान मिलने से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कम शुल्क देकर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। ज्ञापन में कहा गया है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर व झांसी आदि की छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं। इस विश्वविद्यालय को केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी अनुदान नहीं दिया जाता है। इससे छात्र-छात्राओं को ज्यादा शुल्क देकर पढ़ाई करनी पड़ती है। ज्ञापन में मांग की गई है कि विश्वविद्यालय को हर साल अनुदान दिया जाए। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवलेश विराग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साधना आनंद, शिवप्रकाश सिंह, अंकित सिंह रामलखन पाल व राजू सम्राट आदि मौजूद रहे।