गाजीपुर। रेवतीपुर क्षेत्र में हसनपुरा-अठहठा के बीच स्थित पुलिया का एप्रोच धंस गया था। शुक्रवार की आज सुबह गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की वजह से पुल का एप्रोच मार्ग टूट गया। इससे आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस अप्रोच धंसने की जानकारी कई बार प्रशासन को दी गई थी, लेकिन किसी स्तर से ध्यान नहीं दिया गया। इसकी वजह से आज एप्रोच मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हसनपुरा क्षेत्र के पूर्व प्रधान दीनबंधु, ऋषिकेश राय, जवाहिर राम, विजेंदर राम, बब्बन राम, संतोष राय, राजेंद्र गुप्ता, संतोष चौरसिया आदि लोगों ने कहा कि एप्रोच धंसने से तहसील पर जाने के लिए संपर्क मार्ग टूट गया। अब हम लोगों को तहसील मार्ग पर आने-जाने के लिए 20 किलोमीटर अधिक की दूरी तय करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि एप्रोच की स्थित से कई बार भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुजीत राय ने जनसुनवाई पोर्टल पर 2020 में शिकायत भी किया था। लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर यदि जल्द से जल्द एप्रोच को दुरूस्त कराकर आवागमन की व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए हम बाध्य होंगे।