लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 का आयोजन छह अगस्त को होगा। जिले के छह कॉलेजों में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दोनों पॉली में कुल 6,964 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। लखनऊ विश्वविद्यालय को संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 का नोडल बनाया गया है। छह अगस्त को आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन जिले में भी होगा। विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में पिछले 27 जुलाई को पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस परीक्षा के लिए जिले को 6,964 परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन हो सके इसके लिए जिले के छह कॉलेजों में नौ परीक्षा केंद्र बनाते हुए उनके प्रधानाचार्यों से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को कहा गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा के लिए आवंटित सभी कक्ष को सैनिटाइज करने के साथ ही सिटिंग अरेजमेंट दुरुस्त किया जाए। परीक्षा के विभागीय नोडल बनाए गए सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए इससे जुड़े अफसरों की बैठक बुधवार (आज) अपराह्न तीन बजे कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में होगी।