अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर के जलालपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक दुकान में घुस गया। जिसकी चपेट में कई ग्रामीण आकर जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि एआरटीओ वाहन उस ट्रक का पीछा कर रहा था जिससे बचने के लिए तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने एआरटीओ वाहन में आग लगा दी। हादसे में एक युवक ट्रक के नीचे फंसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, ट्रक को हटाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, बेसुध हालत में ट्रक के नीचे फंसे 22 वर्षीय सनी को किसी तरह निकाल लिया गया है। उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उधर, घटना के बाद टैक्सी ऑटो से किसी तरह जलालपुर कोतवाली पहुंचे एआरटीओ बीडी मिश्र ने बताया कि उन्होंने जिला मुख्यालय पर सम्बंधित वाहन का चालान किया था। इसके बाद वह जाते समय सरकारी वाहन को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। उसकी इस हरकत पर तत्काल थानों के पुलिस कर्मियों को जानकारी दी गई। 112 टीम को भी बताया गया। इसी बीच अनियंत्रित होकर ट्रक चालक ने पट्टी चौराहे पर वाहन को सड़क की पटरी पर मोड़ दिया जिससे हादसा हो गया। इसी बीच पीछे से मेरा वाहन पहुंचा तो ग्रामीणों ने रोक लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सरकारी चालक को पकड़ कर पीट दिया। वे सब किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब हुए।