गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम ने मंगलवार की रात क्षेत्र के बौरवा नहर पुलिया के पास से एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से पिस्टल-कारतूस के साथ ही बाइक बरामद किया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीते 27 जुलाई को थाना क्षेत्र के भितरी चौकी के सियावा गांव में खेत में किनारे बैठे एक युवक को गोली मारकर हत्या की वारदात हुई थी। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत था। हत्यारोपी की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में स्वाट टीम के साथ बीती रात करीब तीन बजे क्षेत्र के बहद गौरवा गांव नहर पुलिया के हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 32 बोर का एक पिस्टल, दो कारतूस के साथ ही बाइक बरामद किया गया। गिरफ्त में आया बदमाश नंदगंज थाना क्षेत्र के पचरासी निवासी मनीष यादव है। इसके खिलाफ स्थानीय थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के साथ अपराध निरीक्षक विश्वनाथ यादव, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विनीत राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल प्रेमशकंर सिंह, हेड कांस्टेबल रामप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल विनय यादव, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल राकेश सरोज शामिल थे।