वाराणसी। मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत मंडियों में पांच हजार से अधिक कृषि उत्पाद बेचने वाले वाराणसी मंडल के किसान सम्मानित होंगे। जिन्हें प्रथम पुरस्कार में पंपिंग सेट (डीजल इंजन से संचालित) दिया जाएगा। इसमें बनारस सहित गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली के किसानों को लकी ड्रा कूपन के माध्यम से चुना गया था। जिसमें दो जिले गाजीपुर और जौनपुर के चार किसानों का नाम लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार के शामिल किया गया है। मंडी परिषद के उप निदेशक कौशल किशोर के मुताबिक हर साल किसानों को प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत मंडल के सभी चार जिलों की मंडियों में पांच हजार रुपये से अधिक का व्यापार करने पर कूपन जारी किया जाता है। जिसमें लकी ड्रा के आधार पर चार किसानों प्रथम पुरस्कार के चुना गया है। इसमें गाजीपुर के तीन और जौनपुर के एक किसान शामिल हैं। पहड़िया मंडी में भी 600 किसानों ने कूपन लिया लेकिन किसी का नाम लकी ड्रा में नहीं आया। प्रथम पुरस्कार विजेता किसानों को सिंचाई के पंपिंग सेट (डीजल इंजन से संचालित) दिया जाएगा। सम्मान समारोह के आयोजन की तारीख अभी तय नहीं है। 15 अगस्त के बाद मुख्यालय से सूचना आने के बाद आयोजन किया जाएगा।