मौसम का उलट-फेर जारी, उमस और पारे के बीच कई जिलों में यलो अलर्ट जारी

लखनऊ। पारे की तेजी, धूप की तल्खी और आद्रता का बढ़ा प्रतिशत लगातार चिपचिपी गर्मी का कारण बना हुआ है। मौसम विभाग ने जहां प्रदेश के कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, वहीं कई इलाकों में बूंदाबांदी के बावजूद उमस और गर्मी का असर दिखता रहेगा। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई लेकिन दस बजते-बजते बादलों ने डेरा डाला और लगभग एक से दो घंटे तक पानी बरसता रहा। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक अगले कुछ दिन की जिलों में यलो अलर्ट जारी रहेगा। शनिवार को जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, आगरा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा शामिल है। मौसम बुलेटिन के मुताबिक, वीकेंड पर कई प्रदेश में बारिश का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। बूंदाबांदी और फुहारें जारी रहेंगी। कहीं कहीं तेज बरसात भी होगी। मौसम विभाग के आकलन के मुताबिक पारे के तेवर एसे ही रहेंगे। नौ अगस्त को पारे में गिरावट आने और बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बीच बूंदाबांदी होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *