लखनऊ। एसजीपीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य संबंधी सभी पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है। कल्याण सिंह अब खुद से ऑक्सीजन नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें एनआईवी के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है। उनके फेफड़े, दिल, गुर्दा और लिवर पर दबाव बढ़ गया है। इसका असर दिमाग पर भी पड़ रहा है। एसजीपीजीआई के बयान के मुताबिक, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए और उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम पहलुओं पर निरंतर ध्यान रख रहे हैं। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान कल्याण सिंह के इलाज की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय-समय पर उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अस्पताल जाते रहते हैं। बीते दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे मुलाकात की और हालचाल जाना। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी पीजीआई गईं और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। गौरतलब है कि राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह को चार जुलाई को संक्रमण और नीम बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था।