वाराणसी। वाराणसी जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से बुधवार को ओडिशा के तटीय इलाकों से आने वाले चक्रवाती तूफान यास से सभी को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई है। बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवात यास का असर आज से उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। बुधवार की शाम या रात से शहर में इसका असर दिखने की संभावना है। इसके साथ ही देर रात तेज हवाएं चलेंगी और साथ में भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस दौरान 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं, यास का प्रभाव 28 मई तक बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 26 से 28 मई के बीच धूल भरी आंधी और तेज बारिश होने के आसार हैं। पूर्वांचल में 26 से 28 मई के बीच कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हो सकती है। एडीएम फाइनेंस संजय कुमार ने बताया कि ओडिशा से चक्रवर्ती तूफान यास का शहर में भी आने के आसार हैं। इसके लिए जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से सभी नागरिकों को सुरक्षित रहने व सतर्कता बरतने को कहा गया है।