मेरठ। पिछले कुछ वर्षों में मेरठ शहर के दिल्ली रोड पर मोहिउद्दीनपुर, रुड़की रोड पर दौराला, गढ़ रोड पर गोकलपुर और मवाना रोड पर गंगानगर तक विस्तार के साथ ही यहां कॉलोनियां, इंडस्ट्री, लिंक रोड, हाईवे कनेक्टर सहित अन्य सुविधाएं बढ़ी हैं। प्रदेश सरकार ने इसे देखते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) को सिटी डेवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत तीन चरणों में कार्य होगा। ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड विकास क्षेत्र चिह्नित कर योजनाएं बनाई जाएंगी, ताकि विशेष आर्थिक विकास क्षेत्र तैयार किया जा सके। इससे शहरवासियों के साथ-साथ बाहरी निवेशकों को भी मौका मिलेगा। 500 एकड़ में ग्रीनफील्ड क्षेत्र चिह्नित किया जाएगा। एमडीए ने कंसल्टेंट चयन के लिए 56 पेज के रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल डॉक्यूमेंट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके लिए 21 जून को प्री-बिड बैठक होनी है। सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार करने से पहले तीन कार्य करने होंगे। इसके बाद ही इसकी डिजाइनिंग हो सकेगी।