सहारनपुर। भारतमाला परियोजना के तहत एक नया एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। यह एक्सप्रेस-वे अंबाला से शामली के बीच बनेगा, जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह एक्सप्रेसवे अंबाला से शामली तक करीब 110 किलोमीटर लंबाई का होगा। इसका आरओडब्ल्यू (राइट ऑफ वे) करीब 60 मीटर होगा। एनएचएआई के पीआईयू अंबाला द्वारा इसकी डीपीआर तैयार कराई जा रही है। यह दिल्ली से देहरादून तक बन रहे इकनॉमिक कॉरिडोर का इंटर कॉरिडोर होगा। यह सहारनपुर जिले की नकुड़ तहसील के गांवों और रामपुर मनिहारान के कुछ गांवों से होकर गुजरेगा और पूरी तरह ग्रीन कॉरिडोर होगा। इसका निर्माण होने पर जिले को एक और नया एक्सप्रेसवे मिल जाएगा, जिससे शामली की तरफ से सहारनपुर के रास्ते अंबाला जाने का रास्ता और सुगम हो जाएगा।