प्रयागराज। प्रयागराज से रामेश्वरम के लिए सीधी ट्रेन का संचालन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। फैजाबाद-रामेश्वरम एक्सप्रेस की शुरूआत रामेश्वरम से 19 सितंबर और फैजाबाद से 22 सितंबर से शुरू होगी। दोनों ही ओर से रामेश्वरम एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में एक दिन होगा। फैजाबाद से गाड़ी संख्या 06794 बुधवार की रात 10.45 बजे चलकर बृहस्पतिवार की सुबह 5.05-5.25 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। यहां से सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, चैन्नई, विल्लुपुरम, कुंभकोणम, माना मदुरै आदि स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन शनिवार तड़के 3.45 बजे रामेश्वरम पहुंच जाएगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 06793 रामेश्वरम से रविवार रात 11.55 बजे चलकर मंगलवार रात 10.10-10.35 बजे प्रयागराज जंक्शन और बुधवार की सुबह 5.05 बजे फैजाबाद पहुंच जाएगी। एनसीआर के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 18 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के दस, एसी थ्री और सामान्य श्रेणी के तीन-तीन एवं एसएलआर श्रेणी के कुल दो कोच रहेंगे।