गोरखपुर। गोरखपुर में गीडा में बनने वाले फ्लैटेड फैक्ट्री के लिए केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया। यह फ्लैटेड फैक्टरी चार मंजिला होगी। 10,862 वर्गमीटर में इस फ्लैटेड फैक्टरी का निर्माण होगा। उद्यमियों की मांग को देखते हुए गीडा प्रशासन के द्वारा फ्लैटेड फैक्टरी की स्थापना प्रस्तावित है। इसके लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है। इसी प्रस्ताव के आधार पर स्थलीय निरीक्षण के लिए भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की एक टीम ने सोमवार को क्षेत्र का भ्रमण किया एवं फ्लैटेड फैक्टरी के लिए प्रस्तावित भूखंड का निरीक्षण किया गया। टीम के अनुसार गीडा सेक्टर-15 में स्थल को फ्लैटेड फैक्टरी के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि योजना से गोरखपुर में होजरी एवं रेडीमेड गारमेंटस सेक्टर के उद्यमियों एवं अन्य छोटे उद्यमियों को एक स्थान पर सुविधायें मिल सकेंगी।