गाजीपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह (शम्मी) के नेतृत्व में नगर के रजागंज स्थित बाढ़ ग्रस्त इलाके में नि:शुल्क भोजनालय व मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की बाढ़ की इस विभीषिका गंगा के तटीय क्षेत्र में लोगों का पूरा घर पानी मे डूब गया है तथा राशन रहते हुए भी लोग खाना नही बना पा रहे है। इसी को देखते हुए भोजनालय की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को भूखा पेट ना सोना पड़े। श्री सिंह ने कहा कि जब तक गंगा का पानी घट नही जाता है, तब तक इस कैम्प में खाने और नि:शुल्क दवा की व्यवस्था जारी रहेगी।
वहां मौजूद लोगों ने बताया की गंगा का जलस्तर अब कम होने लगा है और आने वाले 48 घण्टो में बाढ़ का प्रकोप कम हो जाएगा। ऐसा अनुमान है की 2 दिनों में लोग अपना सामान्य जनजीवन व्यतीत करने लगेंगे। आज कैम्प में करीब 900 लोगों ने भोजन किया तथा साथ में मौजूद डॉक्टरों के पैनल ने लोगों का मेडिकल चेकअप किया। मौके पर सूरज यादव, राहुल सिंह, मनीष पांडेय, इंदीवर वर्मा, इमरान अंसारी, अनिल सिंह, विजय सिंह, जैद आदि लोगो का सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया।