गाजीपुर। भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे 75 वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर झंडारोहण कर राष्ट्रगान गायन एवं मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उनके सम्मान मे नारेबाजी किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जीवन स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने अपने जान को गंवा कर हमे स्वतंत्र वातावरण का माहौल प्रदान किया। इस अवसर पर सुनील सिंह, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय, राजीव कुमार सिंह, मुरली कुशवाहा, चंदन बिंद, अजीत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुनिल यादव, अशोक मौर्य, परवेज खान, महफूज आलम, राजू यादव, हर्ष कुशवाहा, विक्रम पाल, त्रिलोकी पाल सहित अन्य लोगो ने भाग लिया।