गाजीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया वाराणसी अंचल के क्षेत्र महाप्रबंधक विकास कुमार का जिले में आगमन हुआ। नगर के महुआबाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्र प्रमुख केपी सिंह एवं उप क्षेत्र प्रमुख अरशद इश्तियाक ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। क्षेत्र प्रमुख ने सभागार में स्वागत भाषण के बाद क्षेत्र की उपलब्धियों के संबंध में क्षेत्र महाप्रबंधक को अवगत कराया। तत्पश्चात तीन बैंक मित्र प्वाइंट एवं जंगीपुर शाखा का क्षेत्र महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में चयनित शाखा प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें पिछले ट्रैमास के लक्ष्य एवं उपलब्धियों पर शाखावार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान क्षेत्र महाप्रबंधक ने शाखाओं को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। पिछले ट्रैमास में लक्ष्य को प्राप्त करने वाले शाखाओं को सम्मानित भी किया। क्षेत्र महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्वांचल में व्यापार बढ़ाने के लिए बहुत संभावनाएं है। सभी शाखाएं अपने कार्य क्षेत्र में संभावनाएं तलाशें एवं अधिक से अधिक ऋण वितरित करवाएं। दिनांक 11 अगस्त को होने वाले वृहद ऋण मेला के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी का मार्गदर्शन किया एवं शाखाओं को निर्देशित किया कि आवंटित लक्ष्य को जरूर पूर्ण करें।