लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) का 9वां दीक्षांत समारोह 27 की जगह अब 26 अगस्त को प्रस्तावित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। समारोह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों (ब्लंडेड) मोड में आयोजित होगा। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 10 अगस्त तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सहमति फॉर्म भरना होगा।लखनऊ। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के बीजेएमसी छठे सेमेस्टर के 16 में से 14 छात्रों के हाल में जारी परिणाम में बैक लगी है। खास बात यह है कि सभी विद्यार्थियों की रिसर्च एंड मेथडोलॉजी में ही बैक लगी है। छात्रों ने शनिवार को कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला से मिलकर इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारी पढ़ाई प्रभावित रही है और कईयों ने अपने परिजनों को भी खोया है। ऐसे में उनके प्रत्यावेदन पर विचार किया जाए।