मौसम विभाग ने 13 जिलों में बारिश की दी चेतावनी

कानपुर। कानपुर और आसपास के जिलों में 31 तक बारिश होगी। शुक्रवार को दिनभर रिमझिम के बाद शाम को झमाझम बारिश हुई। इस दौरान 23 मिमी रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बादलों की श्रृंखला प्रदेश के ऊपर है, जिससे चक्रवात बन रहा है। यह चक्रवात दूसरे प्रांतों की भी हवा खींच रहा है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव और गहरा गया है। इससे बादलों का जमाव होगा और खूब बारिश हो सकती है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से निकली हवाएं हिमालय से टकराकर गंगा के तराई इलाके में बारिश का माहौल बना रही हैं। सीएसए के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। कानपुर नगर, देहात, औरैया, इटावा, जालौन, हमीरपुर आदि जिलों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरा है। सामान्य औसत से अधिकतम तापमान 3.2 और न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने आज से अगले दिनों तक तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और हवा चलने की संभावना जताई है। साथ ही कुछ दिन तक बदल और बारिश का सिलसिला जारी रहने की बात कही है। गुरुवार देर रात हुई झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। पनकी, विजय नगर, परेड चौराहा, नवीन मार्केट, गोविंद नगर, सर्वोदय नगर, गल्ला मंडी चौराहा, जूही पुल समेत दर्जनों जगहों पर जलभराव हुआ। इससे जाम की स्थिति भी बनी रही। शहर में बीते 2 दिनों से दिन और रात में हुई तेज बारिश से सड़कें और कई इलाके डूब गए हैं। कई स्थानों पर जलभराव की वजह से लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्रों में लोग बारिश थमने का इंतजार करने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ किसान पानी को देखकर काफी खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *