लखनऊ। प्रदेश में एटीएस के अधीन पांच और स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) का गठन किया जाएगा। इसका मकसद प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है। अभी एटीएस की चार स्पॉट टीम हैं। ये गाजियाबाद, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर में तैनात हैं। एटीएस का गठन 2008 में हुआ था। मौजूदा सरकार में इसका विस्तार किया गया। 2018 में स्पॉट का गठन किया गया और तय किया गया कि 9 टीमें बनाई जाएंगी। हर टीम में 60 जवान हाेंगे। पहले चरण में चार टीमों का गठन भी कर दिया गया। इन टीमों को संवेदनशील जिलों में तैनात कर दिया गया। अब जरूरत को देखते हुए 5 और टीमों के गठन की कवायद शुरू हुई है। इसके लिए एटीएस मुख्यालय की ओर से एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।