गोरखपुर। गोरखपुर में गारमेंट पार्क में प्राथमिक चरण में 60 उद्यमियों को 500 से 1000 वर्गमीटर जमीन मिल सकती है। इसके लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) अगले सप्ताह विज्ञापन जारी करेगा। वहीं, औद्योगिक गलियारा में बनने वाले गारमेंट पार्क के लिए जो जमीन अब तक किसानों से गीडा प्रशासन को ट्रांसफर नहीं हो सकी है, उसके लिए गीडा प्रशासन ने आपत्तियां मांगी हैं। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत जिले से टेराकोटा के अलावा रेडीमेड गारमेंट को भी शामिल किया गया है। इसके तहत फ्लैटेड फैक्ट्री के अलावा भीटी रावत इलाके में गारमेंट पार्क बनाया जाएगा। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि रेडीमेड गारमेंट उद्यमियों की आवश्यकता को देखते हुए भीटी रावत में 500 से 1000 वर्ग मीटर आकार के प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। ऐसे 60 से 62 प्लॉट हो सकते हैं। आवंटन के लिए दो से तीन दिन में इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।