रेलवे का टाइम टेबल बनेगा इतिहास

प्रयागराज। यात्री गण कृपया ध्यान दें। रेलवे स्टेशन के बुक स्टॉलों पर मिलने वाली ट्रेनों की समय सारिणी अब उन्हें उपलब्ध नहीं होगी। इसका स्थान अब डिजिटल एट ए ग्लांस लेने जा रहा है। अब इसी के माध्यम से ही यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान से जुड़ी जानकारी मिलेगी। डिजिटल एट ए ग्लांस का जिम्मा रेलवे ने आईआरसीटीसी को दिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग राजेश कुमार की सीएमडी आईआरसीटीसी को पत्र भेजा गया है। उसकी कापी एनसीआर सहित सभी जोनल रेलवे के सीपीटीएम को भेजी गई है। रेलवे दो तरह की समय सारिणी का प्रकाशन लंबे समय से करता आ रहा है। ट्रेन एट ए ग्लांस (रेल गाड़ियां एक दृष्टि में) में देश भर की सभी शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, गरीबरथ एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का रूटवार उल्लेख रहता है। इसमें प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव आदि भी रहता है। इसी तरह जोनल रेलवे की एक अलग समय सारिणी रहती है। उसमें जोन के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों का उल्लेख रहता है। साथ ही एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर और मेमो आदि ट्रेनों की भी पूरी जानकारी रहती है। बीते कुछ समय से देश भर की ट्रेनों की जानकारी देने वाले रेलवे के टाइम टेबल की उपयोगिता कम होने एवं नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम और 139 सेवा का ज्यादा प्रयोग होने की वजह से रेलवे ने अब टाइम टेबल को प्रकाशित न करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *