आगरा। श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना लोगों को घरों में ही करनी पड़ेगी। सावन के सोमवार को शिवालयों को पट बंद रहेंगे। मंदिरों के प्रबंधन ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए ऑनलाइन की व्यवस्था की है। सावन में सोमवार को छोड़कर मंदिर खुलेंगे। इन दिनों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। सोमवार को मंदिर खोले जाने पर भीड़ उमड़ने की आशंका है। भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन ऑनलाइन कर सकेंगे। मंदिर की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। सोमवार को मंदिर के पट बंद रहेंगे। भक्त ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। हम भी चाहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद भी लोग थोड़ा जागरूक रहें।भक्तों को ऑनलाइन दर्शन करने को मिलेंगे। इस बार मेला भी नहीं लगेगा। कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।