लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए मंगलवार से मेगा वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत हो रही है। इकाना, केडी सिंह बाबू स्टेडियम व छोटा इमामबाड़ा में लगे कैंप में सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू होगा। कैंप तक महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों को पहुंचाने के लिए अलग-अलग रूट पर नि:शुल्क सिटी बसें चलाई जाएंगी। मेगा कैंप के लिए प्रशासन ने सोमवार को तैयारियां पूरी कर नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार प्रत्येक बूथ पर रोजाना 300 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इस तरह इकाना स्टेडियम में कुल 20 बूथों पर रोजाना 6000, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 10 बूथों पर 3000 व छोटा इमामबाड़ा में 8 बूथों पर रोजाना 2400 लोगों का टीकाकरण होगा। कैंप में 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए पांच जून तक का स्लॉट बुक हो चुका है। वहीं 45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक वालों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर भी टीका लग सकेगा। नि:शुल्क बस की सुविधा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में तहसील स्तर से रहेगी। जिलाधिकारी के अनुसार जब तक टीकाकरण के लिए लोग बचे रहेंगे तब तक ये कैंप चलेंगे।