लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने में करवाने का ऐलान किया है। यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के जरिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। हालांकि इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले 24 अगस्त को आयोजित होने वाले PET में हिस्सा लेना होगा। गौरतलब है कि यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित किए जाने वाले ग्रुप C की भर्तियों में शामिल होने के लिए PET में उतीर्ण होना आवश्यक कर दिया गया है। अगर आप भी 24 अगस्त को आयोजित होने वाले PET में सफल होकर लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो बाकी बचे समय में इस परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के रिवीजन के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं। लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान होते ही अभ्यर्थियों के मन मे यह चिंता होने लगी है कि इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जाएगा। हालांकि इस संबंध में अभी तक यूपीएसएसएससी द्वारा कोई सूचना तो नहीं जारी की गई है, लेकिन पिछली लेखपाल भर्तियों तथा यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित किए जाने वाले अन्य परीक्षाओं के ट्रेंड को देखकर लगता है को इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में ही किया जाएगा।