गोरखपुर। गोरखपुर में विनोद वन के अलावा अब जिले के किसी भी वन क्षेत्र से किसी वन्य जीव को पकड़ने के लिए डीएफओ से अनुमित लेनी अनिवार्य होगी। प्राणि उद्यान से जितने कर्मियों के नाम की सूची डीएफओ द्वारा स्वीकृत की जाएगी, सिर्फ उन्हें ही वन क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा वन विभाग के कर्मचारियों के सामने ही वन्य जीवों को पकड़ा जाएगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई होगी।