वाराणसी। वाराणसी में आज 120 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए रविवार रात 8 बजे से कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक कराया जा रहा था। शहरी क्षेत्रों में जहां ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को टीका लगाया जाएगा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बने टीकाकरण केंद्रों पर आन द स्पॉट पंजीकरण कराकर भी लोग टीका लगवा सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के 64 और शहरी क्षेत्र के 56 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने अधिक से अधिक लोगों से टीकाकरण केंद्र पर पहुचकर टीका लगवाने की अपील की है। जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा पर महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया है। महिलाएं कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपना टीकाकरण करा सकती हैं। महिला स्पेशल टीकाकरण बूथ के लिए भी पोर्टल पर स्लॉट खोले जाएंगे। इसमें पंजीकृत महिला टीका लगवा सकती हैं। जिन लोगों का दूसरा डोज लगवाने का समय हो गया है वे टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं।