वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर लगेंगे एस्केलेटर और लिफ्ट

वाराणसी। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने की तैयारी जोरों पर हैं। इसके तहत स्टेशन के कुल 11 प्लेटफार्मों पर छह एस्केलेटर और छह लिफ्ट लगाई जाएंगी। इसके लिए कुल 6.50 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। इसे जल्द ही प्लेटफार्मों पर स्थापित किया जाएगा। इस व्यवस्था से अब यात्रियों को प्लेटफार्म की सीढ़ियों से भारी भरकम सामना लेकर चढ़ना और उतरना आसान होगा। स्टेशन पर वर्तमान में नौ प्लेटफार्म मौजूद हैं। इसके साथ दो अन्य नए प्लेटफार्म 10 और 11 का निर्माण भी कराया जाएगा। स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वार सहित प्लेटफार्म नंबर चार-पांच और आठ-नौ पर कुल चार एस्केलेटर पहले से लगाए गए हैं। जिनमें चार-पांच और आठ-नौ पर लिफ्ट भी मौजूद है। एस्केलेटरऔर लिफ्ट की सुविधा से प्लेटफार्मों पर आने वाले दिनों में यात्रियों को काफी सहूलियत हो मिलेगी। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए मुख्य द्वार या प्लेटफार्म नंबर नौ के बाहर से किसी भी प्लेटफार्म तक पहुंचने में सीढ़ियों पर ज्यादा भाग दौड़ भी नहीं करना होगा। कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि स्टेशन के सभी 11 प्लेटफार्मों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाया जाएगा। इसके लिए 6.50 करोड़ प्रस्तावित है। जिससे आने वाले दिनों में यात्रियों को पहले से और भी सहूलियत हो जाएगी। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा से दिव्यांग और वृद्ध यात्रियों के लिए काफी सुविधा हो जाएगी। वह लिफ्ट की सहायता से किसी भी प्लेटफार्म तक आसानी से पहुंचने और सफर के लिए साथ लाए सामान को आसानी से ला और लेजा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *