वाराणसी। वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर में जगह-जगह आजादी के दिन की धूम दिख रही है। लोग तिरंगा फहरा रहे हैं, तो वहीं बच्चे भी हाथ में झंडा लेकर गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में भी जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। तो वहीं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश झंडा फहराया। तो वहीं काशी विश्वनाथ दरबार में भी स्वतंत्रता दिवस की झलक देखने को मिली है। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने झंडारोहण के बाद परिसर में पौधरोपण किया। पुलिस कंमिश्मर ए सतीश गणेश ने पुलिस लाइन में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। साथ ही झंडारोहण के बाद उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया। बरेका की महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने इस दौरान ध्वजारोहण किया। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को एयरपोर्ट के प्रांगण में निदेशक विमानपत्तन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सन्याल ने झंडा फराया। इस दौरान सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद सीआईएसएफ के जवानों और स्वान दस्ते ने सुरक्षा प्रदर्शन किया। बीएचयू में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रभारी कुलपति प्रोफेसर वीके शुक्ला ने मालवीय भवन पर झंडारोहण किया। इसके बाद एंफीथिएटर मैदान पर हुए कार्यक्रम में कुलपति के साथ ही एनसीसी अधिकारियों, संकाय प्रमुख सहित अन्य लोगो ने तिरंगे को सलामी ली। उधर बीएचयू के सभी संकायों, संस्थानों पर भी झंडारोहण किया गया। इस दौरान प्रभारी कुलपति ने इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को सभी के लिए गौरवमयी पल बताया और देश और समाज के विकास में अपनी भागीदारी देते रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा चिकित्सा विज्ञान संस्थान परिसर में भी झंडारोहण किया गया। वहीं, बाबा दरबार में भी स्वतंत्रता दिवस की झलक दिखी। मंगला आरती में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को तिरंगे की तरह फूलों से भव्य सजाया गया।