विदेशों से आ रही भड़काऊ कॉल का पता लगाने में जुटीं है केंद्रीय एजेंसियां

लखनऊ। विदेशों से आ रही भड़काऊ फोन कॉल को लेकर सुरक्षा एजेसियां हलकान हैं। 56 सेकेंड की रिकार्डेड कॉल में देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा न फहराने देने की धमकी दी जा रही है। अब इस तरह की कॉल का पता लगाने में केंद्रीय एजेंसियां भी लग गई हैं। यूपी में इसकी जांच एटीएस को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के सिख फार जस्टिस के घोषित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से वीओआईपी कॉल की जा रही है। इसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और यूएस के नंबरों को इस्तेमाल किया जा रहा है। पन्नू मौजूदा समय में कनाडा में बताया जा रहा है। पिछले महीने खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह की कॉल आ रही थी, उसके पीछे भी पन्नू ही बताया जा रहा है। इसकी जांच पहले साइबर क्राइम को दी गई थी। साइबर क्राइम के एडीजी राम कुमार का कहना है कि पन्नू देश-प्रदेश का माहौल खराब करना चाहता है। उन्होंने बताया कि यह फोन कॉल विदेशों में बैठ कर इंटरनेट के जरिए की जा रही है इस लिए उस तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *