गाजीपुर। रिवैम्टड विद्युत वितरण सुधार योजना हेतु अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह ने जिले के एक निजी होटल में विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों संग बड़ी बैठक की। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए सभी को अवगत कराते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा अगले पांच वर्षों में व्यापक सुधार हेतु उपरोक्त पुनर्नवीनीकरण आधारित परिणामो से जुड़ी विद्युत वितरण सुधार योजना में गाजीपुर जिले का भी विद्युत वितरण में विश्वासिनीयता एवं इसकी आपूर्ति गुणवत्ता में सुधार की जाएगी। गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति के साथ परिचालकीय दक्षताओं को बढ़ाया जाएगा एवं ऊर्जा छेत्र में कार्य करने वाली विद्युत प्रणाली तंत्र का विकास किया जाना है। जिससे 24*7 घंटे की विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता आपूर्ति गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी है। जिससे तंत्र की कार्यकुशलता तथा विकास में पूर्ण सुधार हो पिछले 5 वर्षों के विद्युत क्षेत्र उत्पादन एवं वितरण में इंगित समस्त कमियों के निराकरण कर इस हेतु कार्य योजना तैयार की जाएगी। योजना में अच्छे सुधार के लिए निचले स्तर तक वास्तविक उपभोक्ताओं द्वारा बताई गई समस्त कमियां जो आ सकती है एवं समस्त स्टाफ होल्डर एवं सोशल मीडिया से प्राप्त कमियों वंचित सुधारों के अनुसार डीडीआर बनाई जाएगी। जिससे समस्त वक्ताओं की ऑनलाइन एनर्जी ऑडिटिंग परिवर्तनों पर मीटर फीडर पर मीटर एवं उपकेंद्रों पर मीटर लगवा कर तथा स्मार्ट मीटरिंग करके विद्युत हानियों को कम किया जाना है। विभाग की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा तथा विद्युत स्थिरता को बढ़ाने हेतु अपेक्षित सेवाओं पर विशेष ध्यान देते हुए उपभोक्ताओं की आवश्यकता अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। विद्युत क्षेत्र की हानियां कम की जाएगी व उचित तंत्र सुधार किया जाएगा। जिससे विद्युत आपूर्ति एवं समस्त परिचालन में सुधार होगा। इसका मुख्य लक्ष्य अनवरत 24*7 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना था गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय आपूर्ति प्रतिदिन करना एवं न्यूनतम दरों पर विद्युत आपूर्ति कराना व राजस्व वसूली है। यह योजना सुधार आधारित परिणामों को प्राप्त करने के लिए है, विद्युत क्षेत्र की योजना ऊर्जा मंत्रालय द्वारा बनाई जा रही है। इस योजना के निम्नलिखित मुख्य बिंदु है। मीटरिंग एवं विद्युत तंत्र में पूर्ण सुधार के कार्य जिसके अंतर्गत प्रीपेड मीटर इन एवं स्मार्ट मीटर स्थापित किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग स्तर तक के समस्त उपाय करते हुए एकल बिलिंग एवं राजस्व संग्रहण सुनिश्चित किया जाएगा। वर्तमान संत्र में समाज सुधार करके नवीनीकरण किया जाएगा। जिससे हानियां कम हो नए फीडर एवं बनाए जाएंगे तथा कृषि 3 दलों को अलग किया जाएगा समस्त स्थलों पर एबीसी केविलों एवं एचडीडीसीएस सिस्टम द्वारा हानियों को कम किया जाएगा। एचडी एलटी लाइनों को जहां-जहां आवश्यक होगा, बनाया जाएगा, वही सुधार किया जाएगा। उपकेंद्र पर सुधार स्काडा बीएमएस सिस्टम वर्तमान प्रणाली में लाया जाएगा। जिसे हानियों को कम करते हुए अनवरत 24 पब्लिक 7 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। ट्रेनिंग दूसरे उपायों से विद्युत तंत्र चलाने में दक्षता लाई जाएगी, जिसे वर्तमान ग्रेड स्मार्ट ग्रीड ज्ञान आधारित होगी तथा क्रियाकलापों में सुधार पर पुरस्कार दिया जाएगा। योजना का निर्णय मुख्य कार्य है, समस्त मीटरिंग में सुधार करना समस्त विद्युत तंत्र में सुधार के कार्य करना गुणवत पूर्ण प्रबंधन ट्रेनिंग क्षमता वृद्धि व अन्य सुधार हेतु बैठक सम्पन हुई। बैठक में मुख्य रूप सेचारों डिवीजन के अधिशासी अभियंता श्री आदित्य पांडेय, महेंद्र मिश्रा, आशीष चौहान, मनीष कुमार एवं सहायक अभियंता सदर शिवम राय एवं समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।