वेलफेयर क्लब द्वारा बृहद पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में वेलफेयर मिशन ग्रीन वसुन्धरा अंतर्गत स्व. शेषनाथ पांडेय की पुण्य स्मृति में बृहद पौधरोपण कार्यक्रम बेलवा रसूलपुर ग्राम सभा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन कुमार मीड़ा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व खंड विकास अधिकारी सदर, विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र उपाध्याय, कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव तथा क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात अतिथियों के साथ क्लब पदाधिकारी तथा उपस्थित गणमान्य लोगों ने पौधरोपण किया साथ ही पर्यावरण को हरा भरा करने का सामूहिक संकल्प किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार मीडा ने बताया कि क्लब पौध लगाने के साथ उसे बचाने का भी कार्य कर रहा है, जो प्रशंसनीय है जबकि विशिष्ट अतिथि श्री उपाध्याय ने वर्ष 2002से निरंतर चलाए जा रहे अभियान पर्यावरण मिशन ग्रीन वसुन्धरा के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा यह जनपद गाजीपुर के लिए बड़ी मिशाल है। अतिथियों का स्वागत क्लब सचिव अभी सिंह तथा क्लब उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह क्लब अध्यक्ष डा. वर्मा ने जबकि विशिष्ठ अतिथि तथा समारोह अध्यक्ष को क्लब जनपद गवर्नर पवन पांडेय ने देकर सम्मानित किया। इस अवसर सूर्य रेख मणि, प्रमोद कुमार बिंद, सूर्य भान राय, कंचन जायसवाल, गोपी नाथ कुशवाहा सहित ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे। अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *