वाराणसी। कोरोना की दूसरी लहर में वाराणसी में कितने लोगों में एंटीबॉडी बनी है, इसका सही आंकलन करने के लिए नौ जून से होने वाले सीरो सर्वे की तैयारी तेज हो गई है। शहरी और ग्रामीण इलाकों से आने वाले सैंपल पहले दीनदयाल अस्पताल में रखवाए जाएंगे। यहीं से उन्हें केजीएमयू लखनऊ में जांच के लिए भेजा जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर में भी शासन ने सीरो सर्वे कराया था, तब औसतन 22 प्रतिशत लोगों के शरीर में एंटीबॉडी होने की रिपोर्ट आई थी। अब एक बार फिर 9 से 11 जून तक सीरो सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.एसएस कन्नौजिया ने बताया कि तीन दिनों में 1392 लोगों के सैंपलिंग का लक्ष्य रखा गया है। सभी जगहों से आने वाले सैंपल को दीनदयाल अस्पताल में रखवाया जाएगा और यहीं से उसे गाड़ी से केजीएमयू भेजा जाएगा। शहर में 13 जबकि ग्रामीण इलाकों में 18 इलाके चिन्हित हैं, यहां हर क्षेत्र से 24-24 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। सर्वे में लगे लोगों को आठ जून को इससे जुड़ी जानकारी दी जाएगी।