सकरताली में किया गया टीकाकरण

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा के विशेष प्रयास से आज वृहस्पतिवार को ग्राम सकरताली में अब तक कोविड 19 के प्रतिरक्षण वैक्सीन के टीकाकरण से वंचित 250 महिला पुरूषों का टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. मुंशीलाल के उपस्थिति तथा सकरताली स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अंजनी शर्मा एवं उनके सदस्यों के जन जागरण से शिविर लगाकर सम्‍पन्न हुआ। ग्रामीण क्षेत्र मे इस टीकाकरण को लेकर हर आयु वर्ग मे भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने कहा कि आज के इस शिविर से ग्रामीण क्षेत्र मे शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है और लोग उत्साहित होकर इसमे अपनी रूचि दिखाया है। स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण टीम मे बीएसडब्ल्यू सरोज राय, सविता कुमारी, स्नेहलता, सीएचओ शशि विश्वकर्मा, आशुतोष एवं विवेक प्रथम शामिल रहे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, ग्राम प्रधान प्रदीप यादव, पंकज कुमार मिश्र, अजीत प्रजापति, पियुष कान्त शर्मा, दीलिप विश्वकर्मा, प्रमोद यादव सहित आदि अन्य का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *