प्रयागराज। साइबर ठगों ने जिले में अधिवक्ता सहित चार लोगों के खाते से रकम उड़ा दी। सिविल लाइंस में सिद्धिविनायक मंदिर के पास रहने वाले प्रेमसागर ने बताया कि उनके खाते से 2989 रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर जानकारी हुई कि फोन-पे के माध्यम से रुपये निकाले गए। सिविल लाइंस में ही राम मंदिर के पास रहने वाले सोमदत्त को भी साइबर ठगों ने 40400 रुपये का चूना लगा दिया। मूल रूप से हरियाणा निवासी सोमदत्त ने पुलिस को बताया कि उसने नौकरीडॉटकाम पर अपना रिज्यूम अपलोड किया था। इसके लिए उन्हें 10 रूपये का भुगतान करने को कहा गया। फिर झांसा देकर ओटीपी नंबर जानकर ठगों ने 40400 रुपये का चूना लगा दिया। तीसरा मामला करेली का है, जहां गौसनगर निवासी मो. तारिक के खाते से पांच हजार रूपये उड़ा दिए गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने एक कंपनी से कपड़े खरीदे थे। क्वालिटी खराब होने पर उन्होंने उसे वापस कर दिया। उन्होंने रिफंड के लिए गूगल सर्च के जरिये कस्टमर केयर नंबर लेकर फोन किया। जिस पर साइबर ठग ने रकम उड़ा दी। इसी तरह कालिंदीपुरम निवासी अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव के मोबाइल पर लिंक भेजकर उनके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। घटना तब हुई जब वह ट्रेन से काम के सिलसिले में मुंबई जा रहे थे। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की है।