प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर साठ वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने अधिवक्ताओं को मेडिकल क्लेम के रूप में पांच लाख रूपये तथा मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की योजना लागू करने की भी मांग की है। मृत्युंजय का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अधिवक्ता कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनमें हाईकोर्ट के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव काफी महत्वपूर्ण है। इसके बनने से अधिवक्ताओं को 4500 चैंबर भी मिलेंगे तथा हजारों चार पहिया व दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इससे हाईकोर्ट के आसपास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी।