वाराणसी। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मिर्जापुर में विपक्षी दलों पर तीखे हमले किए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। दोनों नेता शाम में वाराणसी पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह पहली बार सावन में काशीपुराधिपति के दरबार में दर्शन करने पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा विश्वनाथ से देश में सुख-शांति की कामना की और विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन किया। गृहमंत्री ने निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे कार्यों को भी देखा। धाम की भव्यता को देखकर गृहमंत्री ने इसकी सराहना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री को श्री काशी विश्वनाथ धाम में चल रहे कार्य व पूरी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बतौर गृहमंत्री पहली बार सावन में बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। रविवार की शाम 5:40 बजे गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन के बाद गृहमंत्री व मुख्यमंत्री 5:56 बजे निकले। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। काशी विश्वनाथ धाम का 16 मिनट तक मुआयना करने के बाद गृहमंत्री मंदिर क्षेत्र से 6:14 बजे निकल गए।