प्रयागराज। कृपासिंधु काले हनुमान मंदिर पर कोरोना महामारी के नाश और मनोकामना सिद्धि के लिए जारी पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ रविवार को ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को समर्पित किया गया। अनंत पार्थिव शिवलिंग निर्माण स्थल पर भक्तों ने स्वर्ण पदक विजेता का आभार जताया। साथ ही उनके शतायु होने की कामना की गई। नैतिक विकास शोध संस्थान सेवा ट्रस्ट के संस्थापक श्याम सूरत पांडेय ने बताया कि शीघ्र ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति नीरज चोपड़ा से मिलकर उनको संगम गौरव सम्मान से विभूषित करेगी। इस मौके पर देवरहा बाबा आश्रम के तुलसीदास महाराज,समिति के प्रमुख संरक्षक फूलचंद्र दुबे, बीके पांडेय, रागविराग तिवारी, बृजेश पांडेय, डॉ सत्या तिवारी, राजनाथ तिवारी, राजेंद्र तिवारी दुकानजी, महासचिव सत्य प्रकाश पांडेय, कर्मचारी नेता ओपी सिंह, आशा पांडेय, योगिराज देवरहा जंगल बाबा, अधिवक्ता अवधेश तिवारी, हौसला प्रसाद मिश्रा, आनंद सिंह, लालजी मिश्रा, सुमन द्विवेदी, विशाल सिंह, सीमा दुबे समेत सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।