4 अगस्त से शुरू होंगी एसएससी सीएचएसएल की स्थगित परीक्षाएं

लखनऊ। कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी सीएचएसएल की स्थगित परीक्षाएं 04 अगस्त से शुरू होंगी। इस संबंध में सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। परीक्षाएं 12 अगस्त तक चलेंगी। जल्द ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इन परीक्षाओं में सिर्फ वही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे, जो अप्रैल 2021 में परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। इस संबंध में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से जारी अधिसूचना यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए कुल 9,11,255 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3,79,663 अभ्यर्थियों का पेपर 12 से 19 अप्रैल, 2021 तक हो चुका है। शेष 5,31,592 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है। एक दिन में तीन शिफ्ट (सुबह 9 से 10, दोपहर 12 से 1 और शाम 3 से 4 बजे तक) रखी गई है। परीक्षार्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने का तरीका और सीधा लिंक भी यहां दिया गया है।कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि टियर-1 की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। टियर-1 की परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *