प्रयागराज। प्रदेश भर में मंगलवार को आयोजित टीकाकरण महाभियान में प्रयागराज प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा। जिले में 383 केंद्रों पर 90483 लोगों ने कोविड वैक्सीन की वैक्सीन की डोज लगवाई। शासन स्तर से जारी आंकड़ों में अपना जिला प्रदेश की सूची में टॉप पर रहा। अधिकारी डॉ तीरथ लाल, एसीएमओ डॉ. सत्येंद्र राय, एसीएमो डॉ. एके तिवारी समेत अन्य मातहतों और टीकाकरण कार्य में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों के टीम वर्क को सराहा है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप संभावित तीसरी लहर से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाए जाने की तैयारी है। टीकाकरण महाभियान के बाद मंगलवार देर रात तक पोर्टल पर फीडिंग का काम जारी रहा। रात दस बजे 72 हजार, 11 बजे 75 हजार के बाद बुधवार सुबह अंतिम रूप से घोषित किया गया कि जिले में एक दिन में सर्वाधिक 90483 ने टीकाकरण कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ. तीरथ लाल के मुताबिक बुधवार को जिले के 48 केंद्रों पर 10376 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। केंद्रों पर स्लॉट बुक कराकर लोगों ने टीकाकरण कराया।