Health tips: नेचर न्यूरोसाइंस में छपी स्टडी में किडनी और दिमाग एक नया कनेक्शन सामने आया है। लोग सोच रहे होंगे कि कहां बॉडी में टॉप फ्लोर पर दिमाग है और कहां नीचे के माले पर किडनी है वो कैसे एक दूसरे को बीमार कर सकते हैं। तो जान लीजिए, दरअसल दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाला अल्फा-सिन्यू-क्लिन प्रोटीन, जिसे खराब प्रोटीन भी कहते हैं। ये ब्रेन के अलावा किडनी में भी जमा होता है। यही प्रोटीन जब किडनी फिल्टर करके बाहर नहीं निकाल पाती तो फिर ये ब्लड के जरिए दिमाग तक पहुंचकर उसके सेल्स डैमेज करने लगता है। रिसर्च में शामिल पार्किंसन मरीज़ों में करीब 90% की किडनी में ये अल्फा-सिन्यू-क्लिन प्रोटीन मिला।
किडनी बचाने वाली आदत
- वर्कआउट करें
- वजन कंट्रोल करें
- स्मोकिंग से बचें
- खूब पानी पीएं
- जंकफूड से बचें
- ज्यादा पेनकिलर ना लें
किडनी स्टोन में फायदेमंद
- खट्टी छाछ
- कुलथ की दाल
- कुलथ दाल का पानी
- जौ का आटा
- पत्थरचट्टा के पत्ते
किडनी बचाएं
- सुबह नीम के पत्तों का 1 चम्मच रस पीएं
- शाम को पीपल के पत्तों का 1 चम्मच रस पीएं
पथरी की वजह
- पानी कम पीना
- ज्यादा नमक-मीठा खाना
- ज्यादा नॉन वेज खाना
- कैल्शियम-प्रोटीन बढ़ना
- जेनेटिक फैक्टर्स
स्टोन होगा खत्म
- भुट्टे के बाल को पानी में उबालें छानकर पीएं
- किडनी स्टोन खत्म करता है
- यूटीआई इंफेक्शन होगा दूर
शरीर में पानी कम होने से बढ़ेगी यूरिन की समस्या
- यूरिन प्रोसेस डिस्टर्ब
- बैक्टीरिया बाहर नहीं निकल पाते
- UTI की दिक्कत हो जाती है
- किडनी में इंफेक्शन फैलने का डर
पथरी न हो इसके लिए उपाय
- गर्मी में पसीना निकलता है
- शरीर में लिक्विड कम होता है
- ज़हरीले टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं
- छोटे छोटे क्रिस्टल्स में बदल जाते हैं
- देश के करीब 40% लोगों को किडनी प्रॉब्लम
इसे भी पढ़ें:-नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत दो आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख में बेचते थे डिग्रियां